IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi

IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi | जानिए पहले प्रयास में कैसे IAS बनीं सृष्टि देशमुख ?

IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi | IAS Srushti Jayant Deshmukh Family | Srushti Deshmukh Husband

दोस्तों स्वागत है आपका एक और Inspiring आर्टिकल में! जैसा की आप जानते है इस ब्लॉग पर मै हमेशा Inspiring और लेटेस्ट Tech related आर्टिकल आपके लिए लाता रहता हूँ। ठीक वैसा ही आर्टिकल आज का है।

इसमें आपको एक ऐसे IAS की Journey के बारे में बताने वाला हूँ, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में न सिर्फ सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की बल्कि फीमेल केटेगरी में TOP भी किया।  

जी हा IAS सृस्टि देशमुख के बारे में तो आपने तो सुना ही होगा। अकसर सोशल मीडिया पर ये आपने काम को लेकर सुर्ख़ियो में रहती है। तो आज के इस आर्टिकल (IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi) के माध्यम  से उनकी सक्सेस स्टोरी और जीवन से जुडी  बातें आपको बताने वाला हूँ। 

IAS Sruishti Deshmukh 2

तो अगर आप भी जानना चाहते है की कैसे सृस्टि देशमुख ने पहले ही प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा  पास की और किस तरह से ये  आपने छोटे से करियर में लोगो के बीच पॉपुलर है। इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा, यहाँ मै उनके जीवन से जुडी सभी रोचक बातें  बताने वाला हूँ। 

IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi

सृस्टि देशमुख ने आपने पहले ही प्रयास में सिविल सेर्विसेस की परीक्षा पास करके सफलता की नयी कहानी लिख चुकी है।  इन्होने पहले ही प्रयास में देश के सबसे बड़े परीक्षा को पास करते हुए All India 5th रैंक लेकर आयी और फीमेल केटेगरी में TOP किया। 

IAS Srushti Deshmukh 10

इन्होने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही अंतिम वर्ष से ही सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तयारी शुरू कर दिया था। और अपने पहले ही प्रयास में कमाल कर दिया।  

इन्हे भी पढ़े: Byju Raveendran Biography Hindi | जानिए एक टीचर से अरबपति बनाने तक का सफर कैसे तय किया ?

IAS बनने के बाद भी इनका स्वाभाव एक साधारण व्यक्ति की तरह है, ये लोगो से बहुत सहज होकर मिलती है। जिसकी वजह से आप लोग भी किसी तरह की शिकायत या परेशानी सहज होकर साझा करते है।

सृस्टि देशमुख इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है, अपनी निजी जिंदगी और professional काम से जुडी जानकारियों की झलकियां शेयर करती रहती है।  

आईएएस सृष्टि देशमुख का व्यक्तिगत परिचय

नामसृष्टि देशमुख
जन्म28 मार्च 1995
जन्म स्थानकस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्य प्रदेश, इंडिया
उम्र27 साल (2022)
शिक्षाB.Tech
प्रोफेशनआईएएस अधिकारी
पिताजयंत देशमुख
मातासुनीता देशमुख
पतिIAS डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा 
शादी23 अप्रैल 2022
शौकYoga, Book Reading
स्कूलCormel Convent School BHEL Bhopal
कॉलेजलक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ Engineering
UPSC बैच2018 Batch
रैंकAll India 5th Rank
पहली पोस्टिंगमध्य प्रदेश के डिंडौरी में असिस्टेंट कलेक्टर
वर्तमान पोस्टिंगनरसिंगपुर जिले के गाडरवारा में SDM
जातिब्राह्मण
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय

IAS सृस्टि देशमुख का जन्म और परिवार 

इनका जन्म 28 march सन 1995 को भारत के मध्य प्रदेश राज्य के कस्तूरबा नगर में हुआ था जो की भोपाल जिले के अंतर्गत आता है। इनके माता का नाम सुनीता देशमुख है जो की प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका है। इनके पिता का नाम जयंत देशमुख है और पेशे से ये एक निजी कंपनी में इंजीनियर है। 

इन्हे भी पढ़े: Vinesh Phogat Biography Hindi | कौन है कामनवेल्थ में गोल्ड जितने वाली विनेश फोगाट ?

सृस्टि देशमुख बचपन से ही बहुत मेहनती और होशियार थी।  बचपन से ही उन्होंने IAS बनने का सपना देखा था और उस सपने को पूरा करने में उनके माता पिता ने पूरा साथ दिया।

पढ़ाई के दौरान इनके माता पिता ने भरपूर साथ दिया जिसकी वजह से इन्होने आपने पहले ही प्रयाश में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास किया और 5th रैंक लायी। और आपने परिवार के साथ साथ पुरे देश को गौरवान्वित किया। 

IAS सृस्टि देशमुख की शिक्षा 

इनकी शुरुआती शिक्षा Cormel Convent School BHEL Bhopal से हुयी है। इसके बाद 10th में इन्होने 8CGPA का स्कोर किया। वही 12th में 93 % स्कोर किया था। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए सृस्टि देशमुख ने लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ Engineering में दाखिला ले लिए जहा से इन्होने Engineering से  अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।  

IAS सृस्टि देशमुख का करियर 

इनके करियर की बात करे तो सिविल सर्विसेज ज्वाइन करने से पहले इन्होने कभी कही नौकरी नहीं की और इसकी जरुरत भी नहीं पड़ीं  इंजिनीरिंग के बाद पहली बार में ही UPSC की परीक्षा पास करके राज्य  सेवा आयोग में नौकरी ज्वाइन कर ली।

UPSC परीक्षा पास करने के बाद इनको भोपाल में चुनाव ड्यूटी में जिम्मेदारी दी गयी। जहा आम लोगो को चुनाव में भाग लेने के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी  दी गयी। 

IAS Sruishti Deshmukh 3

इन्हे भी पढ़े: Alakh Pandey Biography in Hindi | एक यूट्यूब चैनल से खड़ी की बिलियन डालर कंपनी

इसके बाद इन्होने IAS के लिए पढ़ाई पूरा किया और पहली पोस्टिंग असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुयी थी। इसके बाद उनका ट्रांसफर नरसिंगपुर जिले के गाडरवारा में में हो गयी। वर्त्तमान में इनकी पोस्टिंग मध्य प्रदेश के नरसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट में SDM के पद पर है।  

IAS सृस्टि देशमुख की शादी 

सृस्टि देशमुख आपने बैचमेट IAS Dr Nagarjun बी गोडवा से शादी की है। दोनों की मुलाकात मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।

धीरे धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी और इन्होने शादी करने का फैसला किया और फिर 23 अप्रैल 2022 को दोनों ने आपने परिवार की रजामंदी से शादी कर ली।

IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi

आपने बिजी Schedule के बावजूद दोनों एक दूसरे के लिए टाइम निकल लेते है और अक्सर इस कपल की  फोटो सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर देखने को मिल जाती है। अगर आप सृस्टि देशमुख को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते है तो इसके बारे में मालूम होगा।  

IAS Shrusti Deshmukh with Husband

इन्हे भी पढ़े: Draupadi Murmu Biography Hindi | देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति चुनी गयी

Conclusion : IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल(IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi) में आपको मैंने पॉपुलर IAS सृस्टि देशमुख के बारे में बताया जैसे की सृष्टि देशमुख का शिक्षा, उनका परिवार, उनकी शादी , उनका करियर आदि। उम्मीद करता हू की इस आर्टिकल से आपको प्रेरणा मिली होगी जिससे की आप अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करेंगे। ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइयेगा।  

अगर थोड़ा सा भी इससे प्रेरणा मिली हो तो दोस्तों में भी जरूर शेयर कीजियेगा।  

अंत में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !

FAQ : IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi

Q. सृष्टि देशमुख कहा की आईएएस है ?

Ans. वर्त्तमान में सृष्टि देशमुख की पोस्टिंग मध्य प्रदेश के नरसिंगपुर जिले में SDM के पद पर है

Q. सृष्टि देशमुख के पति क्या करते है ?

Ans. सृष्टि देशमुख के पति एक आईएएस अफसर है।

Q. सृष्टि देशमुख किस उम्र में आईएएस बन गयी थी ?

Ans. टॉपर सृष्टि देशमुख 23 साल की उम्र में आईएएस बन गयी थी

इन्हे भी पढ़े: फ्रीलांसिंग क्या होता है | फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए

इन्हे भी पढ़े: Dream11 kya hai | Dream11 से पैसे कैसे कमाए 2022

इन्हे भी पढ़े: Agneepath Yojana 2022 Kya Hai | जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया हिंदी में

इन्हे भी पढ़े: Punjab Free Bijli Yojana 2022 Kya Hai | Punjab 300 Unit Free Bijli Yojana in Hindi

इन्हे भी पढ़े: गांव से पैसे कैसे कमाए 2022 | 2022 में गांव से पैसे कमाने के टॉप 10 Tricks

10 thoughts on “IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi | जानिए पहले प्रयास में कैसे IAS बनीं सृष्टि देशमुख ?”

  1. Pingback: Byju Raveendran Biography Hindi

  2. Pingback: Alakh Pandey Biography in Hindi | Physics Wallah Biography

  3. Pingback: Khan Sir Biography in Hindi

  4. Pingback: Jasprit Bumrah Biography in Hindi

  5. Pingback: IAS Tina Dabi Biography in Hindi | Tina Dabi Jivan Parichay

  6. Pingback: Suhani Shah Biography in Hindi

  7. Pingback: IAS Mukund Thakur Success Story in Hindi

  8. Pingback: IAS Arti Dogra Success Story Hindi

  9. Pingback: Elvish Yadav Biography in Hindi | एलवीश यादव कौन है

  10. Pingback: Abhishek Malhan Biography in Hindi | अभिषेक मल्हान Net Worth, Age, Career

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top